TVS Radeon Bike: भारतीय टू-व्हीलर सेगमेंट में TVS कंपनी का जबरदस्त पोर्टफोलियो है सस्ती से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक सभी प्रकार की बाइक आपको TVS की पोर्टफोलियो में देखने के लिए मिल जाती है और भारतीय उपभोक्ताओं के बजट में फिर एक बार कंपनी में दमदार परफॉर्मेंस वाली TVS Radeon बाइक के नए मॉडल को लांच किया है।
पहले से ज्यादा पावर और पहले से ज्यादा फीचर वाली TVS Radeon इस बाइक को अब आप केवल ₹25000 की डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं इस बाइक में 55KMPL माइलेज के साथ 95 km/h स्पीड और कई सारे हाईटेक फीचर्स मिलने वाले हैं अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो इसकी सभी जानकारियां नीचे विस्तार से बताई गई है।

प्रीमियम डिजाइन
TVS Radeon बाइक का डिजाइन का केवल फंक्शनल है बल्कि काफी स्टाइलिश भी नजर आता है इसमें काफी ज्यादा प्रीमियम आकर्षक ग्राफिक्स, क्रोम फिनिश्ड मफलर गार्ड और पेट्रोल टैंक पर क्रोम ब्रैकेट दिया गया है जो इस बाइक को लग्जरी लुक ऑफर करते हैं इसमें उसके परफॉर्मेंस वाले हेडलाइट्स और LED DRLs मिलेंगे जो रात्रि में काफी अच्छी विजिबिलिटी देते हैं।
तगड़ा इंजन और परफॉर्मेंस
TVS Radeon बाइक को पावर देने के लिए इसमें हाई परफार्मेंस वाला 109.7cc का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन स्थापित किया गया है 7350 rpm पर 8.19 PS की पावर और 5000 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क कंटिन्यू उत्पन्न करने में सक्षम है इसके इंजन में 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट दिया गया है और यह भाई लगभग 55 किलोमीटर तक का सर्टिफाइड माइलेज दे सकती हैं।
कनेक्टिविटी फीचर्स
TVS Radeon बाइक में कनेक्टिविटी के तौर पर कई सारे महत्वपूर्ण फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्लॉक, मोबाइल नोटिफिकेशन, डिस्प्ले, हैलोजन हेडलाइट, पायलट लैंप्स, बॉडी ग्राफिक्स, इंजन किल स्विच, डिजिटल टेकोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पास स्विच, 15 L फ्यूल कैपेसिटी, एलइडी टेल लाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल ऑडोमीटर और गियर इंडिकेटर शामिल है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सेटअप
स्टेबिलिटी को बेहतर और मजबूती देने के लिए TVS Radeon बाइक के फ्रंट वाली साइड पर टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर को लगाया गया है ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें ड्रम या डिस्क (वेरिएंट पर निर्भर) और रियर में ड्रम ब्रेक्स मिल जाते हैं और SBT (Synchronised Braking Technology) भी दिया गया है।
कीमत और फाइनेंस की जानकारी
TVS Radeon कीमत को जानकर आपके होश उड़ जाएगी केवल 65000 की शुरुआती कीमत के साथ इस बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है और लगभग ₹25000 तक के डाउन पेमेंट जमा करके इस बाइक को आप अपना बना सकते हैं इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें।
यह भी पढ़े:
कौड़ी के भाव में लॉन्च हुआ Realme का तगड़ा 5G फोन दमदार फीचर्स और DSLR कैमरा क्वॉलिटी के साथ
स्पोर्टी लुक, हाई टेक फीचर्स! Yamaha MT-15 Hybrid V2 अब और भी दमदार 155CC इंजन के साथ
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।