फटीचर लोगो के बजट में लॉन्च हुई Royal Enfield Continental GT 650 बाइक…! बानी युवा दिलों की धड़कन 55kmpl माइलेज के साथ…

Royal Enfield Continental GT 650: Royal Enfield ने अपनी लोकप्रिय Continental GT 650 बाइक का नया अपडेटेड वर्जन फाइनली मार्केट में प्रस्तुत किया है। यह बाइक खास करके युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है जिसमें शानदार लुक्स के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस दोनों का कंबीनेशन मिल जाता है।

Royal Enfield Continental GT 650 में अब बेहतर माइलेज और कई नए फीचर्स भी सम्मिलित किए गए हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं। यह बाइक स्टाइलिश कैफे रेसर डिजाइन के साथ लॉन्च की गई है। जो हर बाइक लवर का दिल जीत लेंगे। इसके अतिरिक्त बाइक का शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस और स्मूथ परफॉर्मेंस हर किसी को अपना दीवाना बना देता है।

Royal Enfield Continental GT 650 Features And Specifications

Engine – Royal Enfield Continental GT 650 में 648cc का ट्विन सिलेंडर इंजन मिलने वाला है। जानकारी के लिए बता दे यह इंजन लगभग 7250 RPM पर 52Nm का टॉर्क और 7400 RPM पर 47.65 bhp की पावर उत्पन्न कर सकता है। दमदार होने के बावजूद भी इसका माइलेज ड्रॉप नहीं होता।

Top Speed & Range – इस बाइक की टॉप स्पीड तो आपको हैरान कर देगी Continental GT 650 की टॉप स्पीड लगभग 170 kmph तक पहुंच जाती है, और कंपनी के अनुसार यह बाइक केवल 1 लीटर पेट्रोल में 55 kmpl माइलेज निकाल कर दे सकती हैं।

Brakes & Wheels – बाइक में फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगे हुए मिलते हैं, एवं ABS (Anti-lock Braking System) और भी सुरक्षित बना देता है। राइडर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिस्क का साइज 320mm और रियर का 240mm दिया गया है।

Dimensions – जैसा कि आप सब जानते हैं भारतीय सड़कों पर अधिकतर ब्रेकर्स का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए Royal Enfield Continental GT 650 की लंबाई 2090mm, चौड़ाई 805mm और ऊंचाई 1120mm है। इसका व्हीलबेस 1400mm है तथा ग्राउंड क्लीयरेंस 174mm मिल जाएगा। जो सड़क पर अच्छे कंट्रोलिंग में सहायता करती हैं।

Fuel Capacity – इस बाइक का फ्यूल टैंक 12 लीटर का दिया गया है जिसके साथ आप लंबी यात्राओं का लाभ उठा सकते हैं।

Suspension & Chassis – Continental GT 650 में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर लगे हुए मिल जाएंगे। जिसके साथ आरामदायक यात्रा का लाभ तो मिलेगा ही इसकी चेसिस क्रैडल फ्रेम टाइप बेहद मजबूत है।

Royal Enfield Continental GT 650 Price Details

यदि आप भी इस गाड़ी को अपनाने की सोच रहे हैं तो जानकारी के लिए बता दे, Royal Enfield Continental GT 650 एक ऐसी बाइक है, जो युवाओं को स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों में बेहतरीन कोंबो प्रस्तुत करती है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹3,00,000 से प्रारंभ हो जाती है। जिसके साथ RTO चार्ज लगभग ₹15,000 और इंश्योरेंस ₹10,000 तक जुड़ जाएगा।

Also Read:

सभी स्कूटर्स का बाप! नया Honda X-ADV हुआ लॉन्च…! दमदार 745cc में 65kmpl का माइलेज, कीमत सुनकर पूरा खानदान हो जाएगा कंगाल

TVS को उसकी असली औकात दिखाने आया OLA का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर! सिर्फ ₹3,300 की मासिक EMI में मिलेगी जबरदस्त 200km की रेंज

Leave a Comment