Toyota की बत्ती गुल्ल करने आयी नयी लुक Maruti Ertiga 2025…! मिलेगा ₹50,000 का डिस्काउंट और अल्ट्रा प्रीमियम फीचर्स

Maruti Ertiga 2025 – मारुति सुजुकी ने 2025 में अपनी सर्वश्रेष्ठ 7-सीटर MPV Ertiga को नए लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया है इसका नया वाला वर्जन Toyota की Rumion को सीधी टक्कर देगा जानकारी के लिए बता दे कंपनी के द्वारा Ertiga 2025 में कई प्रीमियम बदलाव किए गए हैं जिसमें डुअल-टोन इंटीरियर, नई ग्रिल डिजाइन, स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स एवं बेहतरीन सेफ्टी फीचर शामिल है।

इस गाड़ी की सबसे खास बात है कि वर्तमान समय में मारुति कंपनी के द्वारा Maruti Ertiga 2025 पर ₹50,000 तक का एक्सचेंज और बोनस ऑफर दिया जा रहा है जिसके चलते यह अपने सेगमेंट की सबसे वैल्यू फॉर मनी MPV बन चुकी है अगर आप भी अपने फैमिली को देखते हुए एक नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो Ertiga 2025 आपके लिए धमाकेदार विकल्प हो सकती हैं।

Maruti Ertiga 2025 Features And Specifications

Engine – मारुति अर्टिगा 2025 को संचालित करने के लिए कंपनी ने इसमें रिफाइन परफॉर्मेंस वाला 1.5L K-Series पेट्रोल इंजन स्थापित किया है यह इंजन अपनी क्षमता के अनुसार 103 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है वहीं इसके इंजन को अच्छा एक्सीलरेशन देने के लिए 5-स्पीड मैनुअल तथा 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन से जोड़ा गया है और यह मॉडल CNG वैरिएंट के साथ भी उपलब्ध है।

Top Speed & Range – मारुति अर्टिगा आसानी से 170 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड को अचीव कर सकती है और पेट्रोल वाले मॉडल के साथ 20.51 kmpl तक का माइलेज और CNG वेरिएंट में 26.11 km/kg तक का माइलेज मिल जाएगा यह पावरफुल MPV करीब 800-900 किलोमीटर की रेंज निकाल कर देने में सक्षम है।

Brakes & Wheels – सुरक्षा के लिहाज से मारुति की MPV में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक्स का सपोर्ट मिल जाएगा साथ ही ABS, EBD, हिल होल्ड असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे आधुनिक सेफ्टी फीचर्स इसे मार्केट में उपलब्ध बाकी गाड़ियों से बेहद खास और सुरक्षित बनाते हैं इसके नए डिजाइन में 15-इंच अलॉय व्हील्स भी इंटीग्रेटेड किए गए हैं।

Dimensions – मारुति की इस गाड़ी का साइज भारतीय परिवारों को खूब पसंद आ रहा है जिसमें लंबाई 4395mm, चौड़ाई 1735mm और ऊंचाई 1690mm है। व्हीलबेस 2740mm और बूट स्पेस लगभग 209 लीटर का मिलता है यानी अगर आप यात्राओं पर अपना अधिकतर सामान ले जाना चाहते हैं तो सीट्स फोल्ड करने पर 550 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

Fuel Capacity – मारुति अर्टिगा की फ्यूल टैंक कैपेसिटी लगभग 45 लीटर की मिलेगी और सीएनजी वाले टैंक की कैपेसिटी 60 लीटर के बराबर दी गई है जिसमें लॉन्ग ड्राइव में बार-बार फ्यूल भरवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Suspension & Chassis – स्टेबिलिटी को और अच्छा बेहतर बनाने के लिए फ्रंट में MacPherson स्ट्रट और रियर में टॉर्शन बीम सस्पेंशन लगे हुए मिल जाएंगे जो आपकी यात्रा को स्मूद बनाते हैं साथ में Ertiga की बॉडी हल्की लेकिन मजबूत HEARTECT प्लेटफॉर्म पर मैन्युफैक्चर की गई हैं।

Maruti Ertiga 2025 Price Details

मिडिल क्लास परिवारों की पहली पसंद बन गई नई Maruti Ertiga 2025 की शुरुआती कीमत केवल ₹8.69 लाख रखी गई है और इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹13.03 लाख तक पहुंच जाएगी और दिल्ली में इस गाड़ी की ऑन रोड कीमत ₹10 लाख से ₹15 लाख तक देखने के लिए मिलेगी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नजदीकी डीलरशिप पर चले जाये।

NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।

Leave a Comment