Hero Passion Pro – जो भी लोग अपने लिए एक शादी-सिंपल बाइक की तलाश कर रहे हैं, उन सभी के लिए हीरो कंपनी की ओर से आने वाली बजट फ्रेंडली Hero Passion Pro बाइक एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती हैं। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के द्वारा इस बाइक को पहले से ज्यादा पावरफुल और अपडेट कर दिया है। मार्केट में उपलब्ध है TVS Radeon और Bajaj Platina जैसी बाइकों से इसका मुकाबला किया जाता है।
इस बाइक की खास बात है कि अब आप इसे फाइनेंशियल के साथ केवल ₹10000 की न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करके घर ला सकते हैं। इस बाइक में पावरफुल 113cc का इंजन, बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी और आकर्षक डिजाइन देखने के लिए मिल जाता है। यही प्रमुख कारण है कि आज के समय पर सिंपल होने के चलते भी यह बाइक युवा को काफी पसंद आ रही हैं।

Hero Passion Pro Features And Specifications
Engine – सर्वप्रथम इस बाइक को संचालित करने के लिए इसमें 113cc का BS6 कंप्लायंट इंजन लगाया गया है यह इंजन लगभग 7500 RPM पर 9.15 PS की पावर और 5500 RPM पर 9.79 Nm का टॉर्क कंटीन्यूअस उत्पन्न करने में सक्षम है। कंपनी के अनुसार इसमें XSens फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा जो माइलेज की एफिशिएंसी में वृद्धि करता है।
Top Speed & Range – इसकी खास बात है कि यह बाइक आसानी से 90 kmph की टॉप स्पीड पकड़ लेती है एवं एक बार टंकी कल करने पर अधिकतम 600+ किलोमीटर तक इसे चलाया जा सकता है साथ ही 77 किलोमीटर का सर्टिफाइड माइलेज इस बाइक को खरीदने योग्य बनाता है।
Brakes & Wheels – सुरक्षा के लिहाज से Hero Passion Pro में सेफ्टी के लिए कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक को स्थापित किया है और प्रीमियम क्वालिटी वाले ट्यूबलेस टायर्स भी देखने के लिए मिलते हैं जिसके साथ अलॉय व्हील्स और प्रीमियम यात्रा का अनुभव होगा।
Dimensions – भारत की सड़कों को देखते हुए इस बाइक की लंबाई 2036mm, चौड़ाई 715mm और ऊंचाई 1113mm है। इसका व्हीलबेस 1270mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm रखा गया है।
Fuel Capacity – जानकारी हेतु बता दे Hero Passion Pro में 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है जिसके साथ आप एक बार टंकी फुल करके पूरा महीना भर इसे आसानी से चला पाएंगे।
Suspension & Chassis – स्टेबिलिटी को महत्वता देते हुए इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर का उपयोग किया है एवं इस बाइक का सस्पेंशन सिस्टम आपको शानदार राइडिंग कंफर्ट ऑफर करता है।
Hero Passion Pro Price Details
सबसे महत्वपूर्ण बात अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह जान लीजिए Hero Passion Pro बाइक की एक्स-शोरूम कीमत ₹74,408 से प्रारंभ हो जाती हैं एवं इसमें ₹10,000 की न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करने का विकल्प भी दिया जा रहा है। अगर आप भी एक साथ पूरा पैसा देने में सक्षम नहीं है तो फाइनेंस प्लान आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होता है।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।